Riyan Parag gets warning from umpire for bowling round arm against Chennai | वनइंडिया हिंदी

2021-04-19 36

Ryan Parag is going viral for his unique bowling this season, the bowling action that Ryan Parag threw against Punjab brought back memories of Kedar Jadhav, now once again Parag used the same ball in the match against Chennai, but this time the umpire gave him strong warning, even The case reached the third umpire, although parag narrowly survived.

राजस्थान के युवा ऑलराउंडर रियान पराग इस सीजन अपनी अनोखी गेंदबाजी के लिए बहुत तेजी से वायरल हो रहे हैं, रियान पराग ने पंजाब के खिलाफ जिस गेंदबाजी एक्‍शन से वो गेंद फेंकी उसने केदार जाधव की यादें ताज़ा कर दी थी, हालांकि, पराग ने इतना नीचे झुककर ये गेंद की थी कि मैदानी अंपायरों को भी उन्हें वॉर्निंग देनी पड़ी। वहीं, इस गेंद के बाद उन्हें दोबारा उस एक्शन के साथ गेंदबाज़ी करते हुए नहीं देखा गया, लेकिन अब एक बार फिर पराग ने इसी गेंद का इस्तेमाल चेन्नई के खिलाफ मैच में किया, लेकिन इस बार अंपायर से कड़ी वॉर्निंग पराग को मिली, यहां तक की मामला थर्ड अंपायर तक पहुंच गया था, हालांकि पराग बाल-बाल बचे।

#CSKvsRR #RiyanParag #IPL2021